बेटों से कम नहीं बेटियां : श्रीनाथ झा

भटनेर पोस्ट ब्यूरो. अहमदाबाद. जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता व मनोचिकित्सक आचार्य श्रीनाथ झा ने कहाकि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। अगर सही तरीके से परवरिश हो तो लड़कियां लड़कों से कहीं आगे निकल सकती हैं। आज प्रतियोगी परीक्षाओं में देख लीजिए, बेटियां किस तरह हर क्षेत्र में सफलता की बुलंदियां छू रही हैं। क्षत्रीय महासभा राजपूत समाज अखंड भारत के बैनर तले बालिका दिवस के उपलक्ष्य में हुए कार्यक्रम में श्रीनाथ झा ने यह बात कही। उन्होंने कहाकि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। फिर नारी शिक्षा का तो अलग ही महत्व है। बेहतर होगा, समाज निरक्षरता दूर होने के बाद शिक्षित समाज का सपना पूरा करे। उन्होंने शिक्षा के बुनियादी महत्व को रेखांकित करते हुए नारी शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। इस मौके पर श्रीनाथ झा ने बालिकाओं को शिक्षण सामग्रियां भेंट कर उनकी हौसलाअफजाई की। संगठन के प्रदेशमंत्री अमित सिंह राठौड़ ने आभार जताया। 

Post a Comment

0 Comments