क्षेत्र नहीं, वर्ग विशेष के लिए बजट

भटनेर पोस्ट डिजिटल डेस्क. हनुमानगढ़.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस बजट से हनुमानगढ़ में स्पिनिंग मिल खुलने का सपना देखने वालों की आंखें खुल गई हैं। बावजूद इसके बजट में हनुमानगढ़ जिले के लिए कई घोषणाएं हुई हैं। सीएम गहलोत ने बजट भाषण में हनुमानगढ़ का कई बार जिक्र किया। इसके तहत उन्होंने साबुआना टिब्बी में संस्कृत महाविद्यालय, पल्लू में राजकीय महाविद्यालय, पीलीबंगा में राजकीय कन्या महाविद्यालय, नोहर में आईटीआई कॉलेज, पॉलिटेनिक कॉलेज में नॉन इंजीनियरिंग ब्रांच, वेद विद्यालय, नशा मुक्ति केंद्र, भादरा में उप जिला अस्पताल, संगरिया के हरिपुरा में उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत, मोबाइल टेस्टिंग लैब, औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए फंड, टिब्बी में औद्योगिक क्षेत्र, हनुमानगढ़ टाउन से कालीबंगा वाया फतेहगढ़, देईदास से ऐलनाबाद वाया श्योदानपुरा, भादरा से लुदेसर, संगरिया से मालारामपुरा वाया दीनगढ़, सूरतगढ़ से जाखड़ावाली वाया बड़ोपल सड़क के लिए 103 करोड़ मंजूर करने की घोषणा की। इसके अलावा, फेफाना से रतनपुरा 10 किमी सड़क के लिए 3.20 करोड़, गोगामेड़ी से नेठराना व गोगामेड़ी से दीपलाना तक सड़क के लिए 24 करोड़, भादरा में शहरी जल प्रदाय योजना के लिए 95 करोड़ 64 लाख, नोहर के बिसरासर व न्यौलखी में 33-11 केवी जीएसएस, नोहर-भादरा में एक-एक लव-कुश वाटिका, गोगामेड़ी मंदिर का जीर्णोद्धार व सुविधाओं का विस्तार, नौरंगदेसर को उप तहसील का दर्जा, हनुमानगढ़़ जिला सूक्ष्म सिंचाई के लिए शामिल, भाखडा बेल्ट में पक्के खाळों का निर्माण, आईजीएनपी से जुड़ी नहरों के जीर्णोद्धार पर 1450 करोड़ खर्च करने की बात कही गई है। इसके साथ ही 500 मैटिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण करने का भी ऐलान किया है। 

Post a Comment

0 Comments