27 अप्रैल को ‘महाघेराव’ करेगी भाजपा, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी आएंगे

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
भाजपा गुस्से में है। राज्य सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोशित है। लिहाजा, विरोध प्रकट करने के तरीके का नाम दिया है जनआक्रोश महाघेराव। घेराव तो आज तक आप करते रहे, सुनते रहे लेकिन अब महाघेराव भी देख सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको भाजपा के कार्यक्रम में आना होगा। जी हां, 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे कलक्टर कार्यालय के सामने। भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने पत्रकार वार्ता में अपनी रणनीति का खुलासा किया। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहाकि राज्य में जंगलराज जैसी स्थिति है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है। ऐसे में हम चुप नहीं रह सकते। भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए महाघेराव करेंगे।
जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने कहाकि केवल भाजपा के कार्यकर्ता ही नहीं इस जनआक्रोश महाघेराव में जनता को साथ लेकर प्रदेश सरकार को चेतावनी देने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता केन्द्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी होंगे। महंगाई कैंप को ढकोसला बताते हुए बिश्नोई ने कहाकि अगर राज्य सरकार को महंगाई से राहत दिलानी थी तो कैंप लगाने की जगह डीजल-पेट्रोल के दामों में कमी करती। पंजाब-हरियाणा में मिल रहे भाव के अनुसार किसानों को बीज-खाद उपलब्ध करवाती। कैंप लगाने की बजाए केन्द्र सरकार की तरह सीधे जनता के खातों में पैसा भेजा जाता। बिश्नोई ने कहा कि यह सब चुनाव के समय में भ्रमित करने का ढकोसला है। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला प्रभारी अखिलेश प्रतापसिंह और नगर परिषद के पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments