राजस्थान में बीजेपी की बड़ी रणनीति, जानिए...क्या ?

भटनेर पोस्ट ब्यूरो. जयपुर.
विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी बड़ी रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी ने रणनीति के तहत ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम का आगाज किया है। कार्यक्रम की कमान विस्तारक के हाथ में रहेगी और मंडल क्षेत्र उनके कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहेगा। राजस्थान में दस राज्यों से करीब 900 विस्तारकों को मैदान में उतारा गया है। विस्तारक अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं। काबिलेगौर है, प्रत्येक मंडल क्षेत्र में करीब 50 बूथ आते हैं। इस तरह विस्तारक अपने मंडल क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर पकड़ मजबूत बनाने की दिशा में प्रयास करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस कार्यक्रम के तहत करीब 45 हजार बूथों पर फोकस किया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि विस्तारक अपने बूथ पर कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। नए मतदाताओं की सूची तैयार करेंगे। उन्हें सोशल मीडिया से जोड़कर पार्टी की रीति-नीति से अवगत करवाएंगे। इसी बहाने वे मंडल क्षेत्र में पार्टी की वास्तविक स्थिति का फीडबैक लेंगे और उच्च स्तर तक पहुंचाएंगे। यही फार्मूला मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी लागू किया जा रहा है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी कहते हैं कि इस फार्मूले से पार्टी को मजबूती मिलेगी और बेहतर करने को लेकर मार्ग प्रशस्त होगा।


Post a Comment

0 Comments