आप’ के निशाने पर रंधावा, जानिए क्यों ?

भटनेर पोस्ट ब्यूरो. जयपुर.
आम आदमी पार्टी चुनाव मोड पर आ चुकी है। कांग्रेस उसके निशाने पर है। वह गहलोत सरकार को आड़े हाथों ले रही है। अब पार्टी ने रणनीति में थोड़ा बदलाव किया है।  ‘आप’ यूथ विंग की ओर से रंधावा के खिलाफ जगह-जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई जा रही है। हनुमानगढ़ में यूथ विंग प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सिंह के बाद प्रदेश सचिव आशीष गौतम ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों के सामने रंधावा पर जमकर आरोप लगाए। गौतम ने रंधावा पर माफिया मुख्तार को रोपड़ जेल में तमाम तरह की सरकारी सहूलियतें देने का गंभीर आरोप लगाया। आरोप है कि पिछले दिनों पंजाब सरकार ने देश के सामने राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी और पंजाब के पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर एक बड़ा खुलासा किया था, जिसमें कहा गया था कि यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी को जब यूपी की एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा सजा सुनाई जानी थी तो उसी दौरान पंजाब की तत्कालीन कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक फर्जी एफआईआऱ करवाकर उसे कस्ट़डी में ले लिया था। आशीष गौतम ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है इसलिए रंधावा पर न तो सीएम गहलोत बोलेंगे औऱ न ही सचिन पायलट। क्योंकि टिकट वितरण में रंधावा का अहम रोल होगा। जो व्यक्ति पंजाब में अपराधियों को संरक्षण देता रहा तो क्या गारंटी है कि वो राजस्थान में भी अपराधियों को संरक्षण नहीं देंगे। इसलिए आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने ये निर्णय लिया है कि काग्रेस प्रभारी रंधावा राजस्थान के जिस भी कोने में जाएंगे वहां आम आदमी पार्टी यूथ विंग काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेगी। दरअसल, राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि पार्टी को लगता है कि राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर में ‘आप’ को बढ़त बनाने से रोकने में कारगर हो सकते हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी को एक मुद्दा हाथ लगा है, लिहाजा पार्टी ने राजस्थान में रंधावा के बहाने कांग्रेस को घेरने की रणनीति बनाई है।

Post a Comment

0 Comments