शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ हनुमानगढ के तत्वावधान में ‘नशा मुक्ति-सामाजिक बहिष्कार’ कार्यक्रम के तहत 4-5 सितबंर को हनुमानगढ़ जंक्शन में दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला होगी। एडीएम कपिल कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। विभिन्न विभागों को आयोजन की तैयारियों को लेकर अलग-अलग की जिम्मेदारी दी गई। जिला संयोजक श्रवण तंवर ने बताया कि राज्य से कुल 200 सदस्य इस कार्यशाला में भाग लेंगे। सह संयोजक तरूण विजय ने बताया कि हमारे लिए गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम की मेजबानी का अवसर हनुमानगढ जिले को मिला है। संभाग स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रशासन के सहयोग से हनुमानगढ़ में बेहतरीन व्यवस्थाएं करवाई गई। अब कार्यशाला को लेकर बेहतरीन व्यवस्थाएं करवाई जाएंगी। इस अवसर पर अश्विनी पारीक, मनोज बड़सीलाल, रामनिवास किरोड़ीवाल, दर्शन मेघवाल, नगर परिषद के एक्सईएन सुभाष बंसल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रलेश यादव, जिला रसद अधिकारी विनोद कुमार, धीरज, जिला परिवहन अधिकारी संदीप चौधरी, जिला परिषद श्याम संुदर, सहायक निदेशक सुभाषचन्द्र चोटिया, डॉ. चन्द्रमोहन, मनोचिकित्सक मालसिंह, त्रिलोकेश्वर सिंह व हरपालसिंह आदि मौजूद थे।
0 Comments