डिस्ट्रिक्ट जज संजीव मागो ने न्यायिक अधिकारियों को दिए निर्देश, जानिए...क्या ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ के जिला एवं सेशन न्यायाधीश संजीव मागो ने जिले के न्यायिक अधिकारियों की द्विमासिक बैठक ली। एडीआर भवन में हुई बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव मागो ने न्यायालयों में लंबित 5 वर्ष, 10 वर्ष व इससे अधिक अवधि के लंबित प्रकरणों को शीघ्रताशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहाकि समय पर न्याय दिलाने में न्यायिक अधिकारियों की बड़ी भूमिका है। मुकदमों का अंबार है लेकिन इसे प्राथमिकता से निस्तारित करना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहाकि जिले के न्यायिक अधिकारी बेहतरीन कार्य कर रहे हैं, तथापि अच्छा करने के लिए हमेशा संभावनाएं मौजूद रहती हैं।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव मागो ने न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक निस्तारित करने के निर्देश दिए। एडीजे धनपत माली ने बताया कि न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का 20 प्रतिशत व उससे अधिक प्रकरणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितंबर में जरिये राजीनामा निस्तारित करने का लक्ष्य है, इसे हासिल करना हमारा मकसद है। बैठक में यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन प्रकरण, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण एवं सिविल प्रकरणों के साथ-साथ रेवेन्यू प्रकरणों को भी शामिल किया गया है।

Post a Comment

0 Comments