भाजपा अब मुस्लिम वोटर्स के साथ नजदीकियां बढ़ाने की तैयारी में है। राजस्थान विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पूर्व विभिन्न सर्वे रिपोर्ट में बीजेपी के लिए ‘खतरे’ के संकेत मिले हैं। इसके बाद पार्टी ने रणनीति में बदलाव की तरफ ध्यान दिया है। भाजपा उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए अंदरखाने रणनीति बनी है जिसके तहत राज्य भर में मुस्लिम समाज के लोगों का सम्मेलन होगा। इसके लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा को जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में करीब 100-150 प्रबुद्ध मुस्लिम जनों को आमंत्रित कर यह संदेश दिया जाएगा कि भाजपा मुसलमान विरोधी नहीं है बल्कि मोदी सरकार ने हमेशा मुसलमानों के लिए बेहतर करने की कोशिश की है।
राजस्थान में करीब 40 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स निर्णायक स्थिति में हैं। ऐसे में बीजेपी अब फूंक-फूंककर कदम रखना चाहती है। पिछले चुनाव में बीजेपी ने महज एक मुस्लिम को टिकट दिया था। इससे भी बीजेपी के खिलाफ मुसलमानों में माहौल बना। ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल होने वाले चुनाव में बीजेपी मुस्लिम प्रत्याशियों की संख्या बढ़ाएगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ‘भटनेर पोस्ट’ से कहते हैं, ‘मुस्लिम वर्ग को संतुष्ट करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस बार कुछ मुस्लिम चेहरे चुनाव मैदान में उतारे जाएंगे। इससे यह संदेश जाएगा कि बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ नहीं है।’
0 Comments