शिक्षक का शिक्षक होना ही बड़ी चुनौती, जानिए....कैसे ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ में जंडावाली के पास स्थित रयान कॉलेज फ़ॉर हायर एजुकेशन में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह हुआ। इसमें डॉ. सुमन चावला, मनोहर लाल बिस्सू, राजेंद्र डाल व ज्ञानीराम को सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने अतिथि शिक्षकों का परिचय करवाते हुए उनके जीवन की विशेष उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी। डॉ सुमन चावला गुरु के महत्व को रेखांकित करते हुए कहाकि अच्छा शिक्षक ही समाज सुधारक हो सकता है। उन्होंने नारी शिक्षा पर जोर देते हुए कहाकि यह समय की जरूरत है। मोहनलाल बिस्सू ने बताया कि बताया कि हनुमानगढ़ जिले के छोटे से गांव के विद्यार्थी ने किस तरह चंद्रयान 3 मिशन में अहम भूमिका निभाई। राजेन्द्र डाल ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन के साथ साथ स्वाध्याय करने की बात कही। ज्ञानी राम ने नशे एवं बुरी संगति से बचने की सलाह दी।  शिक्षकों ने मौजूदा दौर को चिंताजनक और चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहाकि इस वक्त शिक्षक होना ही बड़ी चुनौती है। हर तरह से विपरीत माहौल नजर आ रहे। ऐसे में शिक्षकों को अपने सब्जेक्ट में निरंतर अपडेट रहने और संजीदगी के साथ दायित्व का निर्वहन करने की जरूरत है। 
उप  प्राचार्य अनिल शर्मा, सुमीना यादव, आरती शर्मा, सुखवीर कौर, सुनेहा, बलजिंद्र कौर, केवल कृष्ण, सतपाल सिहाग, अमरदीप सिंह, जसवंतसिंह, कुलविंद्र सिंह आदि मौजूद थे। महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी ने अतिथियों का आभार जताया व उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता संवर्धन पर अपने विचार व्यक्त किए।

Post a Comment

0 Comments