भाजपा नेत्री गुलाब सींवर बगावत के मूड में!

भटनेर पोस्ट पॉलिटिकट डेस्क.
 भाजपा नेत्री गुलाब सींवर संगरिया से टिकट नहीं मिलने से निराश हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर बदलकर पहली प्रतिक्रिया दी। इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से अपनी व्यथा जताई। गुलाब सींवर लिखती हैं, ‘भारतीय जनता पार्टी में 15 साल मजदूर की तरह काम किया, और पार्टी ने किया है नारी शक्ति का अन्याय और अपमान। 36 कौम के सुख दुख में संघर्ष में साथ रही। परिवार में दुःख की घड़ी है और पार्टी ने भी धोखा दिया। मेरे साथ हुए इस अन्याय का अब संगरिया और टिब्बी की जनता मुझे न्याय दिलाने का काम करेगी।’ जाहिर है, इस पोस्ट के माध्यम से भाजपा नेत्री गुलाब सींवर ने अपनी मंशा जाहिर कर दी। इसके बाद समर्थकों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। खास बात है कि गुलाब सींवर के समर्थक भी बगावती मूड में हैं। वे उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित करते नजर आए। यूजर विजय बिस्सू लिखते हैं, ‘जब भाजपा किसानों को सड़कों पर रौंद रही थी तब आप एक किसान की बेटी होकर भाजपा की जय जयकार कर रहे थे। लेकिन किसान फिर भी आपके साथ खड़ा होगा और भविष्य में आप फिर इसी किसान विरोधी पार्टी की जय जयकार करोगी।’ महेंद्र पुरी ने लिखा, ‘चुनाव मैदान में ताल ठोक कर अपना जनाधार साबित करना चाहिए।’ सुशील बेनीवाल लिखते हैं, ‘यह निराशा पूरे संगरिया विधानसभा के लोगों की है। अन्याय हुआ है आपके साथ। जनता आपके साथ है,निर्दलीय चुनाव लड़ो।’ संदीप गोदारा ने लिखा, ‘आपको चुनाव लड़ना चाहिए....शुभकामनाएं।’ राजकुमार कोहला लिखते हैं, ‘आपको चुनाव लड़ना चाहिए।’ इसी तरह सचिन छाबड़ा ने टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘नारी शक्ति जिंदाबाद। मां के नवरात्रि में मां का जयकारा लगाकर चुनाव में जरूर हिस्सा लें, मां आपके साथ है।’

Post a Comment

0 Comments