हनुमानगढ़ सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सचिन कौशिक जन समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। उन्होंने समर्थकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष मक्कासर आदि के साथ उन्होंने चकों, ढाणियों व गांवों में जाकर आम मतदाताओं से समर्थन देने का आग्रह किया।
सचिन कौशिक कहते हैं, ‘उम्मीद से अधिक समर्थन मिल रहा है। लोग कांग्रेस-भाजपा से त्रस्त हैं। आम आदमी पार्टी में उन्हें अपनापन नजर आ रहा है। वे दिल्ली और पंजाब सरकार की नीतियों को राजस्थान में लागू देखना चाहते हैं। यह तभी होगा जब राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। इसलिए लोग कह रहे हैं कि हमें तो 25 नवंबर का इंतजार है जब मतदान का मौका मिलेगा।"
0 Comments