औसियां की विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी दिव्या मदेरणा ने शादी न करने के फैसले को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने शादी को लेकर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट भी कीं। काबिलेगौर है, हनुमान बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा को शादी करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि दिव्या को विकास की चिंता छोड़कर शादी कर लेनी चाहिए, क्योंकि शादी से दिमाग सही रहता है।
हालांकि इस बात के कई महीने बीत गए लेकिन दिव्या ने अब इस मामले में अपनी पीड़ा जाहिर की। बकौल दिव्या मदेरणा, ‘मैंने 10 साल अपने जीवन के (एक दशक) यहाँ पर सजदे किए है। मेरी राजनीतिक पैदाइश इस दर्द और वेदना से हुई है। क्रूंदन और विरह जो नियति ने मेरे भाग्य में लिखा वही से मेरे राजनीतिक संघर्ष का आग़ाज़ हुआ। इस अभिशाप के साथ नियति ने मुझे फ़ौलाद की सलाख़ों से दोस्ताना कराया और उन सलाख़ों ने एक बेटी का किसी भी परिस्थिति में ना टूटने वाला हौसला देख वरदान दिया निडरता का, साहस का, शक्ति का, अनवरत चलने का और फ़ौलाद की तरह तटस्थ रहने का। सार्वजनिक जीवन में जिसे यह निडरता मिल जाये वह कर्तव्य पथ पर हमेशा अभिजीत है, क्योंकि मूल्यों की राजनीति ही असली व अंतिम विजय है।’
दिव्या ने कहाकि जिसकी ऐसी निष्ठुर कहानी हो वो भला शादी के बारे में सोच भी कैसे सकती है? उन्होंने हनुमान बेनीवाल को जवाब देते हुए कहाकि आप सोचिए, कि आप जेल में हों और आपकी बेटी शादी मना रही हो। कैसा फील होगा।
0 Comments