गणेशराज बंसल ने किया ये एलान, जानिए...क्या हैं रणनीति!

भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क. 
 नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा एलान किया। बंसल समर्थकों की मीटिंग हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में हुई। इसमें करीब 40 से अधिक पार्षद, दर्जन भर सरपंच, पंचायतीराज से जुड़े पूर्व जनप्रतिनिधि आदि शामिल हुए। सबने एक स्वर में गणेशराज बंसल को चुनाव मैदान में उतरने का फैसला सुनाया और तन-मन से सहयोग करने का भरोसा जताया। बैठक में काफी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। निर्णय के मुताबिक, सोमवार को सुबह 11 बजे टाउन स्थित सुभाष चौक से गणेश बंसल के समर्थक रैली की शुरुआत करेंगे जो विभिन्न मार्गों से होकर कलक्टर कार्यालय के पास विसर्जित होगी। इसके बाद वे भाजपा कार्यालय के पास सभा होगी। 
 सभापति गणेशराज बंसल ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहा-‘भाजपा वंशवाद को बढ़ाने वाली पार्टी है। इसकी कथनी और करनी में काफी अंतर है। हम राजनीतिक लोग नहीं हैं। हम तो जनता की सेवा और इलाके का विकास करना जानते हैं। राजनीतिक दांवपेंच से हमारा वास्ता नहीं। पार्टियां टिकट देती हैं, लेकिन जिताना और हराने का काम जनता करती है। मुझे खुशी है कि चार साल बतौर सभापति हमारे कार्यों से जनता संतुष्ट है और हमें विधानसभा चुनाव लड़वाना चाहती है। हम जनता के टिकट पर सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। जिस तरह शहर की तस्वीर बदली है, गांवों की छवि भी बदलेंगे। कांग्रेस और बीजेपी की वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति को खत्म करेंगे।’

Post a Comment

0 Comments