डॉ. भवानी ऐरन बोले: मोबाइल पर नहीं, मैदान में खेलें युवा

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 
हनुमानगढ़ स्थित रयान कॉलेज फ़ॉर हायर एजुकेशन में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल ( महिला वर्ग) प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि थे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. भवानी सिंह ऐरन व विशिष्ट अतिथि के तौर पर एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली निशा शर्मा भी शरीक हुईं। अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने की। पूर्व बार संघ अध्यक्ष मनजिंद्र सिंह लेघा, समाजसेवी एवं बैडमिण्टन खिलाड़ी सुशील खिलेरी, कोच विकास अग्रवाल तथा पंजाबी महासभा अध्यक्ष सादा सिंह खोसा बतौर अतिथि तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में पर्यवेक्षक हरजिंद्र सिंह, नॉमिनी फूसा राम तथा खेल विशेषज्ञ दलीप बिश्नोई उपस्थित रहे। आयोजन सचिव तथा डीपीई गगनदीप कौर ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच व्यापार मण्डल कन्या महाविद्यालय, हनुमानगढ़ टाउन और चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय, श्रीगंगानगर के बीच खेला गया जिसमें व्यापार मण्डल कॉलेज विजयी रहा। 
डॉ. भवानी सिंह ऐरन ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का विशेष महत्त्व है। खेल खिलाड़ी को मानसिक तथा शारीरिक रूप से मजबूत करते हैं, लेकिन मोबाइल और इंटरनेट क्रांति ने खिलाड़ी को दिगभ्रमित किया है। वास्तविक खिलाड़ी की पहचान मैदान में होती है। इसलिए प्रत्येक खिलाड़ी स्वयं को मोबाइल से दूर रखकर मैदान में साबित करे। खेल में जीत-हार महत्त्वपूर्ण नहीं है, बल्कि इससे मिली सीख महत्त्वपूर्ण है। खेल को खेल की भावना से खेलें। निशा शर्मा ने बताया कि खेल विद्यार्थी को हर प्रकार की सामाजिक बुराई से दूर रखते हैं। आप इनके माध्यम से नेतृत्व, भाईचारा की भावना का विकास कर सकते हैं। डीपीई गगनदीप कौर ने बताया कि बास्केटबॉल का फाइनल मैच व्यापार मण्डल कॉलेज, हनुमानगढ़ और एम एस राजकीय महाविद्यालय, बीकानेर के मध्य खेला गया। प्राचार्य एवं आयोजन अध्यक्ष डॉ. संतोष राजपुरोहित, उपप्राचार्य अनिल शर्मा, डीपीई गगनदीप कौर एवं स्टाफ सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। देवेन्द्र पूनिया, जगतार सिंह खोसा, हरजिन्द्र सिंह, हरदीप सिंह और मनी राम बाजिया रेफरी की भूमिका में रहे।

Post a Comment

0 Comments