लोकतंत्र का महापर्व है आज। मतदान केंद्रों पर अपनी पसंद के प्रत्याशी को चुनने के लिए मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है। निर्धारित समय पर मॉक पोल के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह 9.30 बजे तक नोहर क्षेत्र में 10.46 फीसद, पीलीबंगा में सर्वाधिक 13.24 फीसद, भादरा में 11.81 फीसद, संगरिया में 11.50 फीसद और हनुमानगढ़ में 12.85 फीसद मतदान की खबर है।
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार व एसपी डॉ. राजीव पचार ने सरस्वती गर्ल्स कॉलेज व नेशनल पब्लिक स्कूल स्थित बूथों का निरीक्षण किया। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप भी नेशनल पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंचे। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।
0 Comments