रयान कॉलेज में प्रतियोगिताएं, ये रहे अव्वल

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 
हनुमानगढ़ स्थित रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में तीन दिवसीय अंतर सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। उप-प्राचार्य अनिल शर्मा ने बताया कि छात्रों को चार सदनों अरावली, विंध्याचल, नीलगिरी व हिमगिरी सदनों में तथा छात्राओं को शिवालिक एवं अजंता दो सदनों में विभक्त किया गया। आयोजन के पहले दिन वॉलीबॉल, शतरंज, कैरम, रंगोली तथा नेल आर्ट की प्रतिस्पर्धाएं हुईं। छात्र वर्ग में वॉलीबॉल का फाइनल मैच नीलगिरी तथा हिमगिरी सदन के मध्य खेला गया जिसमें नीलगिरी सदन विजेता व हिमगिरी सदन उपविजेता रहा। छात्रा वर्ग में यह मैच शिवालिक और अजंता सदन के मध्य खेला गया, जिसमें शिवालिक सदन विजयी रहा। छात्र वर्ग में शतरंज का फाइनल नीलगिरी सदन से कीरत बीसीए प्रथम वर्ष एवं विंध्याचल सदन के विशाल बीकॉम प्रथम वर्ष के मध्य हुआ, जिसमें नीलगिरी सदन विजेता और विंध्याचल सदन उपविजेता रहा। छात्रा वर्ग में शतरंज की प्रतियोगिता बीए द्वितीय वर्ष की वाणी तथा अनिष्का के मध्य हुई जिसमें वाणी विजयी रही। चारों प्रतिस्पर्धा में छात्र वर्ग में विंध्याचल सदन से बीकॉम प्रथम वर्ष के विशाल विजेता और हिमगिरी सदन के कृष्णा बंसल बीकॉम द्वितीय वर्ष उपविजेता रहे। वहीं दूसरी ओर छात्रा वर्ग में शिवालिक सदन की जया चौधरी बीए प्रथम वर्ष विजयी रही। छात्रा वर्ग में रंगोली सजाओ प्रतियोगिता तथा नेल आर्ट दोनों में अजंता सदन विजयी रहा।

Post a Comment

0 Comments