भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
राजस्थान कैडर के तीन आईएएस ऑफिसर को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में आब्जर्वर लगाया गया है। इनमें गृह सचिव भानुप्रकाश एटूरू, पंचायतीराज आयुक्त प्रतिभा सिंह और टीएडी संयुक्त सचिव नगिक्या गोहेन शामिल हैं। कार्मिक विभाग ने इस आशय को लेकर आदेश जारी किया है। तीनों अफसरों का चार्ज फिलहाल क्रमशः आईएएस वी सरवन, प्रताप सिंह व रामप्रकाश को दिया गया है।
राजस्थान कैडर के तीन आईएएस ऑफिसर को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में आब्जर्वर लगाया गया है। इनमें गृह सचिव भानुप्रकाश एटूरू, पंचायतीराज आयुक्त प्रतिभा सिंह और टीएडी संयुक्त सचिव नगिक्या गोहेन शामिल हैं। कार्मिक विभाग ने इस आशय को लेकर आदेश जारी किया है। तीनों अफसरों का चार्ज फिलहाल क्रमशः आईएएस वी सरवन, प्रताप सिंह व रामप्रकाश को दिया गया है।
0 Comments