भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
राजस्थान कैडर को मिले नौ नए आईएएस अफसरों को पोस्टिंग दे दी गई है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव देवेन्द्र कुमार ने नए आईएएस अफसरों को पस्थापन स्थान पर जॉइनिंग के आदेश जारी किए हैं। इनमें प्रीतम को हनुमानगढ़, अंशु प्रिया को जोधपुर, भाइसरे शुभम अशोक को झालावाड़, दिव्यांश सिंह को जालौर, मोहित कासनिया को बूंदी, सक्षम गोयल को चबूरू, श्रद्धा गोम को अजमेर, यक्ष चौधरी की बीकानेर और यशरथ शेखर को सवाई माधोपुर में प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर लगाया गया है। प्रीतम कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2022 बैच के अधिकारी हैं। उनकी भी यह पहली पोस्टिंग है।
राजस्थान कैडर को मिले नौ नए आईएएस अफसरों को पोस्टिंग दे दी गई है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव देवेन्द्र कुमार ने नए आईएएस अफसरों को पस्थापन स्थान पर जॉइनिंग के आदेश जारी किए हैं। इनमें प्रीतम को हनुमानगढ़, अंशु प्रिया को जोधपुर, भाइसरे शुभम अशोक को झालावाड़, दिव्यांश सिंह को जालौर, मोहित कासनिया को बूंदी, सक्षम गोयल को चबूरू, श्रद्धा गोम को अजमेर, यक्ष चौधरी की बीकानेर और यशरथ शेखर को सवाई माधोपुर में प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर लगाया गया है। प्रीतम कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2022 बैच के अधिकारी हैं। उनकी भी यह पहली पोस्टिंग है।
0 Comments