मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अधिकांश सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का एलान हो चुका है लेकिन राजस्थान में अब तक एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं होना चर्चा का विषय है। बुधवार यानी 18 अक्टूबर को पहली लिस्ट घोषित होने की उम्मीद थी लेकिन उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सचिन पायलट के बीच तल्खी और चयन प्रक्रिया को लेकर राहुल गांधी की असहमति के बाद उम्मीदवारों की सूची अटक गई। माना जा रहा है कि अब सिरे से मंथन हो रहा है। संभवतः 20 या 21 अक्टूबर को पहली सूची का एलान हो।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, गहलोत मौजूदा विधायकों में से अधिकांश को रिपीट करना चाहते हैं जबकि पायलट अपने खेमे को मजबूत करने के लिए यूथ कांग्रेस कोटे से अधिकांश युवाओं को चुनाव मैदान में उतारने के पक्षधर हैं। गहलोत ने अपनी सूची में अधिकांश सीटों के लिए एकल नाम दिए जिससे पायलट नाराज हो गए। जब मामला राहुल गांधी के पास पहुंचा तो उन्होंने निर्धारित मापदंड के साथ किसी तरह छेड़खानी को अनुचित बताया और प्रत्येक सीटों के लिए फिर से मंथन करने की बात कही। ऐसे में मामला फिर लटक गया। अब 20 अक्टूबर तक इस पर फैसला संभव नहीं लग रहा।
0 Comments