नोहर: अमित ने की अभिषेक के रिकार्ड की बराबरी, जानिए...कैसे ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 
नोहर सीट से कांग्रेस के अमित चाचाण ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। उन्हांेंने भाजपा से परंपरागत प्रतिद्वंद्वी अभिषेक मटोरिया को 895 मतों के अंतर से पराजित किया। अमित चाचाण को 103623 वोट मिले जबकि अभिषेक मटोरिया को 102728 वोट हासिल हुए। इस तरह अमित अब अभिषेक के दो बार लगातार जीत के रिकार्ड के बराबर हो गए हैं। माकपा के मंगेज चौधरी को 26 हजार 824 वोट मिले हैं। इसी तरह एनएलपी को निरानाराम को 1396, बसपा के रामप्रसाद को 1172, एएसपी के असराइल को 326, आरजेएफ के राकेश कुमार 586, निर्दलीय घनश्याम को 426, विनोद नायक को 987 और नोटा को 1690 वोट मिले हैं।

Post a Comment

0 Comments