भादरा: मामूली वोट में सिमट गए रूपनाथ

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 
 भादरा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव बेनीवाल चुनाव जीत गए हैं। औपचारिक घोषणा बाकी है। संजीव बेनीवाल माकपा के बलवान पूनिया से 1132 वोटों से आगे हैं। हालांकि बैलेट पेपर की रिकाउंटिंग पर सहमति बनी है। बेनीवाल को सभी राउंड से मिलाकर 102748 वोट मिले जबकि बलवान पूनिया को 101616 वोट मिले हैं। सियासी के दिलचस्प खेल में कांग्रेस के अजीत बेनीवाल महज 3771 वोट पर सिमट गए। बसपा के रामनाथ शर्मा को 1546, आम आदमी पार्टी के रूपनाथ को 2252, जजपा के कार्तिकेय डूडी को 1231, एएसपी के मुकेश कुमार को 1501, निर्दलीय बजरंग सहारण को 4882, बलवान सिंह को 1035, राजेंद्र प्रसाद को 8257 और नोटा को 1098 वोट मिले हैं।

Post a Comment

0 Comments